Lokhitkranti

Uttar Pradesh : सिपाही का घूस लेते वीडियो वायरल, कहा- ‘इसमें कोतवाल साहब का भी हिस्सा…’

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सिपाही रिश्वत लेते नजर आ रहा है। जिसमें वह एक व्यक्ति से काम करने के बदले पांच-पांच सौ रुपये की छह नोट लेता दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान सिपाही यह कहते नजर आ रहा है कि ‘इसमें कोतवाल साहब का भी कट है।’

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद रायबरेली पुलिस ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को सौंप सिपाही प्रदीप यादव को निलंबित कर दिया है। हालांकि, वीडियो में यह बात भी सामने आई कि सिपाही का हिस्सा केवल उस तक सीमित नहीं था, बल्कि कोतवाल साहब का भी है। जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या विभाग कोतवाल साहब के खिलाफ भी कोई कार्रवाई करेगा।

इस वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि रायबरेली में एक सिपाही खुलेआम रिश्वत ले रहा है और उसके बाद भी उसका पेट नहीं भर रहा। वह कह रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। इस चेन में आगे एसपी साहब का भी हिस्सा हो सकता है। यह पूरी प्रणाली भ्रष्टाचार पर आधारित है, जहां जनता का काम हो या न हो, हर स्तर पर हिस्सा वसूला जाता है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार बन चुका है।

Yash Rana
Author: Yash Rana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।

दिल्ली मे किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।