Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है यहां कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में हुई एक युवक की मौत। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है जबकि पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मौत के बाद जब पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों ने प्रदर्शन किया तो पुलिस द्वारा उनपर लाठीचार्ज कर खदेड़ गया। वहीं, जब शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार किया तो घर आकर पुलिस के अधिकारियों ने हड़काया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Uttar Pradesh News : पुलिस का मामले में क्या कहना है ?
वहीं, दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी पुलिस का कहना है कि मृतक रामचंद्र मौर्य गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी था और अवैध शराब बनाने के काम में संलिप्त था। बीते सोमवार की रात को छापेमारी के दौरान वह बचकर भाग रहा था, इसी दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा। रामचंद्र को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन जब पोस्टमार्टम के बाद रामचंद्र का शव गांव आया तो परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध किया। इसी बीच मौके पर मौजूद मझगई चौकी इंचार्ज दयाशंकर द्विवेदी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के लिए सरकारी गाड़ी उसके आगे खड़ी कर दी। आक्रोशित ग्रामीण और चौकी इंचार्ज के बीच जमकर बहस हुई।
इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दयाशंकर द्विवेदी ने ट्रैक्टर चालक से कहा- मुझे कुचल कर मारना चाह रहे हो, गैंगस्टर का मुकदमा लिखूंगा, बस थाने पहुंचने की देर है, ट्रैक्टर छुड़ा नहीं पाओगे, तुम लोग फालतू की नेतागिरी कर रहे हो, पूरे गांव पर मुकदमा लिखूंगा, समझते क्या हो तुम। पूरे गांव को जेल भेज दूंगा।
यह भी पढ़े…
