Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में पुलिस के इतने अलर्ट होने के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदातों का अंजाम देते नजर आ रहे है। ताजा मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर गन पॉइंट पर डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और 30 लाख कैश लूट लिए। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि मुंह खोला तो भेजा उड़ा देंगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी जांच करने में जुटे है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, कविनगर थाना क्षेत्र में आरडी गुप्ता स्टील के बड़े कारोबारी हैं। वह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार रात को घर में थे। इस दौरान दो बदमाश कमरे में आए और गोली मारने की धमकी देते हुए कहने लगे की- हम बदमाश हैं, तीसरा बदमाश गेट पर खड़ा रहा। जबकि दो बदमाश बाहर रेकी करते रहे। बदमाशों ने कारोबारी पर तमंचे के साथ चाकू भी ताना। जिसके बाद जान बचाने के लिए कारोबारी ने बदमाशों को सेफ की चाबी थमा दी, जिसके बाद बदमाशों ने पूरी सेफ खाली कर दी। बदमाश घर की सेफ व अलमारी से लगभग 30 लाख रुपए कैश व एक करोड़ रुपए से अधिक के जेवरात ले गए।
Ghaziabad News : नौकर चंदन की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में कारोबारी ने पुलिस को बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि बदमाश नौकर चंदन से बात कर रहे थे। नौकर ने ही बदमाशों को पूरी जानकारी दी है। कहां कैश रखा है, कहां पर ज्वेलरी रखी है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि कारोबारी के नौकर चंदन का वारदात में बड़ा हाथ है। मंगलवार रात लगभग 9 बजे चंदन घर में मौजूद था, उसके बाद वह किसी काम से चला गया। जिस समय चंदन निकला, उसी समय बदमाश घर में दाखिल हो गए। चंदन का मोबाइल घटना के बाद से स्विच ऑफ है।
उधर, एसीपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 3 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। हम जल्द ही नौकर चंदन को गिरफ्तार कर लेंगे।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad Latest Update: गौकशी में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
