Ghaziabad Breaking: बड़ी खबर गाज़ियाबाद से आ रहीं है जहाँ डासना मंदिर से संत एक कैंटर में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। महाकुंभ यात्रा के दौरान एटा में उनके कैंटर को एटा में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। वहीँ डासना देवी मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी ने इस घटना पर एक विवादित बयान दे दिया है।
जिहादियों की साज़िश है
Ghaziabad Breaking: कैंटर में महाकुंभ के लिए डासना मंदिर से बिस्तर और राशन भेजा गया था। यात्रा के दौरान कैंटर को ट्रक ने टक्कर मार दी घटना के बाद डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी का बयान आया है कि यह हादसा नहीं बल्कि जिहादी साजिश है। जिहादियों कैंटर पर हमला करने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा है कि एटा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
यह लोग हुए घायल
Ghaziabad Breaking: डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात एटा में देवी मंदिर के कैंटर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में रामस्वरूपानंद, स्वामी सत्यानंद गिरी, स्वामी अभयानंद गिरी, पवन और वसीम घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad Update: बाइक चोरी करने वाले सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश 21 बाइक बरामद
