Noida News : नोएडा थाना फेज-3 पुलिस ने चार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो समलैंगिक गैंग गिंडर ऐप के जरिए लोगों से संपर्क कर उन्हें ठगा करते थे। ये लोग प्रोफाइल मैच करने के बाद चैट करते थे और अपने स्थान पर बुलाकर उनके साथ संबंध बनाते थे। इस बीच चैट और चोरी से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैक मेल किया करते थे। पुलिस ने इन चार लोगों को पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-65 के बी ब्लाक पार्क के पास से गिरफ्तार किया है।
Noida News : मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
इस मामले में डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि ये सभी 20-22 साल के युवक है। इनकी पहचान शनि, करन कुमार, रजत और तुषार के रुप में हुई है। इनके पास से 12 हजार 700 रुपये व एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आरसी बरामद की गई है। ये लोग गिंडर समलैंगिक ऐप के माध्यम से अलग-अलग आईडी बनाकर लोगों को अपने पास बुलाते थे। उन्हें डरा धमकाकर पैसे ट्रांसफर करा लेते और उनका सामान व कागजात ले लेते है। चारो ने मिलकर ग्राइंडर समलैंगिक ऐप पर अक्की गोस्वामी नाम की आईडी वाले लड़के को फंसाने का प्लान बनाया। हमने शनि नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। प्रोफाइल मैच होने के चलते गोस्वामी ने एक्स्पेट की। इसके बाद चैट शुरू की। कुछ दिनों तक चैट करने के बाद उसे कमरे पर बुलाया। शनि उसे अपने साथ ममूरा स्थित कमरे पर ले गया। इसके बाद गोस्वामी की जेब में रखे 4000 रुपए निकाल लिए।
Noida News : कार्ड व आरसी अपने पास रखते
डीसीपी के अनुसार, वहीं पर चारो आ गए। गोस्वामी को ब्लैकमेल करने लगे। बोले तुम समलैंगिंक हो इसकी जानकारी घरवालों और रिश्तेदार को बता देंगे। तुम्हारी चैट और वीडियो भी वायरल कर देंगे। अगर बचना है तो अपने खाते में जितने रकम है सब ट्रांसफर कर दो। पीड़ित ने गूगल-पे के जरिए 14,300 रुपए और पीड़ित के भाई से 10,000 रुपए शनि के खाते में कुल 24300 रुपए ट्रांसफर कराए। यही नहीं पीड़ित का आधार कार्ड ,पैन कार्ड व आरसी भी अपने रख ली।
इन पैसों को चारों ने आपस में बांट लिया। इसमें शनि के पास 3000 रुपए, करन कुमार के पास से 3500 रुपए , रजत से 6200 रुपए से बरामद किया गया। जबकि तुषार ने ये पैसा अपने शौक मौज में खर्च कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस पीड़ितों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पुलिस फोर्स रही तैनात
