Viral Video News : केरल के मल्लप्पुरम जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक ही हाथी भड़क उठे और किस तरह से भड़के हुए हाथी ने वहां मौजूद भीड़ पर हमला कर दिया। इस दौरान 17 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
Viral Video News : वायरल वीडियो क्या देखा जा रहा
दरअसल, तिरुर टाउन में पुदियांगडी उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नाम के हाथी ने अचानक ही उत्पात मचा दिया, जिससे आसपास के लोग इतना डर गए की इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान अचानक से भड़ग गए हाथी ने आसपास मौजूद लोगों को पटक-पटक कर भी फेंका। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भड़का हुआ हाथ एक शख्स के पैर को अपनी सूंड में लपेट लेता है और फिर उसे हवा में उठाकर नींचे फेंक देता है। आसपास बहुत सारे लोगों की भीड़ मौजूद है। घटना के तुरंत बाद ही आसपास मौजूद लोग हाथी से डर कर पीछे की ओर हट गए और फिर उसपर काबू पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना उत्सव के दौरान रात 12.30 बजे की है। शुरुआत में एक हाथी ने एक शख्स को उठा लिया और फिर उसे हवा में झुलाते हुए दूर फेंक दिया। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। रात करीब 2.15 बजे महावत ने हाथी को काबू में कर लिया।
यह भी पढ़े…
UP IPS Transfer News : 17 IPS अधिकारियों का तबादला, 8 जिलों के बदले पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट
