Noida News : नोएडा ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे है। वजह है पुलिस ने फरीदाबाद से 25 मिनट में किडनी को अस्पताल पहुंचाकर एक शख्स की जान बचा ली है। दरअसल, नोएडा पुलिस ने किडनी को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया था। इस एंबुलेंस को पुलिस ने एस्कॉर्ट किया था। एंबुलेंस ग्रीन कॉरिडोर बनाकर फरीदाबाद से किडनी नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल पहुंचाई गई। जिसके लिए यथार्थ हॉस्पिटल ने भी नोएडा पुलिस को धन्वाद दिया।
Noida News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, फरीदाबाद से नोएडा के यथार्थ अस्पताल तक 1 घंटे में किडनी को पहुंचानी थी। लेकिन नोएडा पुलिस के कारण किडनी को मात्र 25 मिनट में अस्पताल पहुंचा दिया गया। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नोएडा पुलिसकर्मी सड़कों पर ट्रैफिक को रोककर एंबुलेंस को पास करा रहे हैं, ताकि उसके रास्ते में कोई अड़चन ना आए। ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद रोड पर खड़े होकर एंबुलेंस को रास्ता बताया रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस शख्स का किडनी ट्रांस प्लांट होना था वो स्टेज-5 क्रॉनिक किडनी डिजीज से जूझ रहा था, जो डायलिसिस पर था। इसे डिजीज को अंतिम चरण की किडनी डिजीज भी कहा जाता है।
यह भी पढ़े…
