Noida News : नोएडा पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें नशे की लत ने अंतरराज्यीय वाहन चोर बना दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को टी पाइंट सेक्टर-56 से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल, 9 चोरी की और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान हेमंत उर्फ शानू उर्फ दक्ष रावत निवासी पोडीगढवाल उत्तराखंड और रविन्द्र सिंह बसनाल निवासी गाजियाबाद के रुप में हुई है।
Noida News : अब पढ़े पूरा मामला
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि ये दोनों मिलकर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में बाइक चोरी करते है। मौका पाकर सस्ते दामों पर किसी अंजान व्यक्तियों को बेच देते है। पुलिस की पूछताछ में रविन्द्र ने खुलासा किया कि वो इससे पहले कई कंपनियों में अकाउंटेंट की नौकरी कर चुका है। नौकरी के दौरान नशे की लत लग गई। इस कारण नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करा दिया गया। इससे नौकरी छूट गई। बाद में सेक्टर-52 में जूस की दुकान लगाने वाले हेमंत से मिला। वह भी नशा करता था। दोनों मिलकर नशे का खर्च पूरा करने के लिए वाहन चोरी करने लगे।
दोनों चोरी से मिले पैसे को आपस में बांट कर मौज मस्ती व नशा करते थे। एडीसीपी का कहान है कि इस गैंग में और लोग भी शामिल हो सकते है। जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े…
Farmers Protest News : शंभू बॉर्डर पर सल्फास खाकर किसान रेशम सिंह ने दी जान
