Farmers Protest News : शंभू बॉर्डर इस इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य 55 वर्षीय रेशम सिंह ने कथित तौर पर सुसाइड करने की कोशिश की है। जिन्हें हालत गंभीर होने के पर इलाज के अस्पताल में एडमिट कराया गया वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
Farmers Protest News : खाई सल्फास की गोलियां
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन हफ़्तों में शंभू बॉर्डर पर यह दूसरी ऐसी घटना है। बता दें किसान रेशम सिंह, पंजाब के तरनतारन जिले के पाहुविंड के रहने वाले हैं। जो पिछले कई दिनों से शंभू बॉर्डर पर घरने पर बैठे थे। इसी बीच आज बुधवार सुबह उन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली, जिसके बाद किसान रेशम सिंह की हालत बिगड़ने लगी थी। हालत बिगड़ता देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
एक अन्य किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतक किसान लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बावजूद केंद्र की निष्क्रियता से परेशान था। उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
यह भी पढ़े…
RIP Rajpal Yadav : सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का हुआ निधन, सैफई में होगा अंतिम संस्कार
