Rotary Club Ghaziabad: गाजियाबाद लोकहित क्रांति। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर ने डासना जेल में 3 जनवरी को 200 कंबल, मरीजो के लिय दवाएं तथा एक व्हीलचेयर दान की। जेल एक सुधार केंद्र है और चीजें दान करके हमारे क्लब के सदस्य वहां के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज क्षमाशील है, इसलिए वे बाहर के लोगों से अपनी बेहतरी के लिए चीजें प्राप्त करते हैं, इसलिए उन्हें इस स्थान से बाहर निकलने के बाद अच्छे नागरिक बनना चाहिए। इसमें क्लब प्रेसिडेंट अलका सिंगल सेक्रेटरी, रिंकी अग्रवाल कोषाधक्ष सुनीता अग्रवाल क्लब ट्रेनर अनु अग्रवाल।के साथ।रीना गुप्ता निशा गर्ग।अंशु कंसल अनीता सिंघल अलका गर्ग रुचि जैन उमा अग्रवाल चारू मित्तल प्रीति अग्रवाल मोना गर्गवंदना गोयल सरिता अग्रवाल आदि। क्लब मैम्बर्स और रोटेरियन संदीप गर्गमोजूद रहे
