Ghaziabad Update: गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन शातिरों को बुधवार रात हापुड़ चुंगी से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की 21 बाइक और स्कूटी बरामद की है। गिरोह में शामिल दो अन्य शातिरों की तलाश पुलिस कर रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
Ghaziabad Update: एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद रॉय ने बताया कि वाहन चोर गिरोह गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और अलीगढ़ में सक्रिय था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विजय यादव निवासी नौगांवा, गंगीरी जनपद अलीगढ़ हाल निवासी छिजारसी सेक्टर 63, गौतमबुद्धनगर और पिंटू सोलंकी निवासी गांव राणा मऊ अमारपुर जनपद कासगंज हाल निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद व सोनू सोलंकी निवासी गांव बिजौली नंगला पालीमुकीमपुर अलीगढ़ बताए हैं। जबकि गिरोह के राहुल व अभिषेक निवासी ग्राम टोवामई अकराबाद जनपद अलीगढ़ अभी फरार हैं।
मास्टर चाभी से खोलता था बाइक का लॉक
Ghaziabad Update: यह गिरोह दोपहिया वाहन चोरी कर बाइक मिस्त्री पिंटू सोलंकी और कबाड़ी अभिषेक को चार से पांच हजार रुपये में बेच देते थे। पिंटू की नौगंवा अलीगढ़ में बाइक मिस्त्री की दुकान हैं। वह इन बाइकों को सात से आठ हजार रुपये में ग्राहकों को बेच देता था । इस गिरोह का मुखिया विजय यादव मास्टर चाबी से बाइक का ताला खोलता था और उसके साथी बाइक लेकर फरार हो जाते थे। बाइक अलीगढ़ व गाजियाबाद में सुनसान स्थानों पर छिपा देते थे। डीसीपी ने बताया कि, गिरोह फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता था या नहीं इसकी जानकारी गिरोह के फरार सदस्य राहुल और अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा।
कैसे देते थे वारदात को अंजाम
Ghaziabad Update: गिरोह के मुखिया विजय यादव पूर्व में नोएडा स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। इसकी मुलाकात बाइक चाेर कृष्णा और राजा से हुई। एक हजार रुपये में बाइक चोरी कर विजय उन्हें देता था। कृष्णा और राजा को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तो विजय अपने गांव भाग गया। वर्ष 2022 से अब तक विजय ने अपना गिरोह बनाकर सैकड़ों बाइक चोरी की। इसके खिलाफ दिल्ली में सात, नोएडा में एक, अलीगढ़ में एक, हापुड़ में एक, गाजियाबाद में एक सहित कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं। जबकि पिंटू सोलंकी एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था और विजय यादव के संपर्क में आने पर बाइक चोरी करने लगा। इसके खिलाफ भी अलग-अलग जनपदों में 11 मुकदमे दर्ज हैं और सोनू के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-
Hindon Airport: खुशखबरी गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होंगी व्यावसायिक उड़ानें
