Noida News : नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन याकूबपुर कट पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रूके और तेजी रफ्तार से मोटरसाइकिल को भगाने लगे। दोनों का पुलिस ने जब पीछा पुलिस टीम को आता देखकर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल को वही गिराकर भागने लगे। इस दौरना एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
Noida News : दोनों बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान दीपान्शु उर्फ दीपू पुत्र निवासी थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। दूसरे बदमाश चांद मौहम्द पुत्र रफीक निवासी सलारपुर, थाना सेक्टर-39 को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों के पास से 1 अवैध तमंचा चोरी की एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों द्वारा सेक्टर-83 रेड लाइट के पास एक कंपनी के बाहर से बाइक चोरी की गई थी। इनका अभी आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : कारोबारी के घर से डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और 30 लाख कैश लेकर फरार हुए बदमाश
