Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खूंखार अपराधी, जो कभी लोगों के खून से होली खेलता था, अब 35 साल से पुलिस विभाग में होमगार्ड की नौकरी करता पाया गया है। जबकि वह खुद गैंगस्टर, हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर अपराधों में आरोपी रहा है।
Uttar Pradesh News : फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए हासिल की नौकरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नकदू नाम के इस अपराधी ने 1984 में हत्या की थी और 1987 में डकैती के मामले में शामिल था। इतना ही नहीं 1988 में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ था लेकिन इसके बावजूद वह पुलिस में नौकरी करता रहा। नकदू ने फर्जी प्रमाणपत्र के जरिए 1990 में होमगार्ड की नौकरी हासिल की थी।
Uttar Pradesh News : भतीजे ने किया खुलासा
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब नंदलाल के भतीजे ने डीआईजी वैभव कृष्ण से शिकायत करते हुए बताया कि कैसे नंदलाल ने 35 साल तक फर्जीवाड़े से सरकारी नौकरी की और अपने आपराधिक अतीत को छिपाए रखा। शिकायत मिलने के बाद डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिया। जांच सही पाई गई तो हिस्ट्रीशीटर नंदलाल के खिलाफ कार्रवाई की गई। होमगार्ड कमांडेंट मनोज सिंह बघेल ने जांच के बाद नंदलाल को निलंबित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि नंदलाल के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढे…
