Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने आज गुरुवार को पुलिस फोर्स के साथ कस्बा मार्ग से नालों पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।
Ghaziabad News : थाने पर किया था प्रदर्शन
दरअसल, कस्बा मार्ग पर दिल्ली मेरठ मार्ग से गांव बेगमाबाद तक बने नालों पर दुकानदारों ने पक्का अतिक्रमण कर रखा है। इसे पहले कस्बा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले कॉलोनी के लोगों ने मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन भी किया हुआ था। जिसके तहत आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक अमरीश कुमार, कर अधिकारी उमेशचंद्र, दिनेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अंकित चौधरी समेत अन्य कर्मचारियों के साथ कस्बा मार्ग पर पहुंचे और दिल्ली मेरठ मार्ग से नालों पर किया गया पक्के अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया।
Ghaziabad News : दुकानदार और अधिकारियों के बीच नोकझोंक
दिल्ली मेरठ मार्ग से गांव बेगमाबाद तक लगभग पांच सौ मीटर से अधिक अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार व अधिकारियों के बीच हल्की नोकझोंक हुई। लेकिन भारी पुलिस बल को देखते हुए ज्यादा विरोध नहीं हुआ। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्र ने बताया कि एक माह पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस दुकानदारों को भेजा गया था। मंगलवार को नालों पर किया पक्का अतिक्रमण हटा दिया गया।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल टावरों के उपकरण करता था चोरी
