Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले में पुलिस शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आए दिन बदमाशों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी क्रम में बीते दिन बुधवार को थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम द्वारा साईबर फ्रोड करने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 24 लाख 35 हजार रूपये, 1 अवैध पिस्टल ब्रेटा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 नाजायज चाकू, 1 लेपटाप (मेक-बुक एयर), 01 मोबाइल टैब रेडमी व 4 मोबाईल फोन बरामद किए है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, वादी लक्ष्य शर्मा निवासी संजय नगर थाना मधुबन बापूधाम कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा तहरीर देते हुए बताया गया कि मेरे दोस्त अक्षित वर्मा ने मेरे से कहा कि भाई में सोना का नया काम शुरु कर रहा हूं तू मुझे अपना खाता नंबर दे दे, मैं उसमें 1-5 लाख रुपया डालूगा मेरे खाते में तकनीकि खराबी के कारण मैने उसे अपनी मम्मी का खाता नंबर दे दिया। अक्षित वर्मा ने किसी विजय कृष्णा राव नामक व्यक्ति से अलग-अलग दिनांक को पैसे डलवाये। उस पैसे को अक्षित वर्मा ने मेरे से 50-50 हजार की NEFT करवा अलग-अलग खाते में डलवायी फिर उसने यह सिलसिला जारी कर उसी विजय शर्मा राव से कभी 5 लाख दो बार डलवाये फिर उसने मेरा स्वंय का खाता नंबर में वह पैसे ट्रांसफर करवा के बैंक से चैक द्वारा नगद निकलवाने को कहा साथ ही उसने मेरे खाते में भी 5 लाख व अलग-अलग राशि डलवायी। जिसमे उसने 10 लाख बैंक से नगद लिए एंव अलग अलग खाते में बाकि रकम डलवायी।
जिसके बाद 1 जनवरी को बैंक द्वारा मेरे और मम्मी के बैंक खाते Freeze होने की सूचना मिली। हमारे साथ यह घटना घटित होने के बाद जब हमने बैंक में पता करा तो वहां से यह सूचना मिली कि यह राशि मुम्बई (नागपुर) में घटित किसी Fraud Activity की राशि है। जिसके कारण हमारा खाता Freeze हो गया है। मुझे और मेरी माता जी को अपनी Emergency बता कर गुमराह किया गया है। इस Fraud में हमारा कोई लेन देन नहीं है केवल हमको व हमारे खातो का उपयोग कर हमे गुमराह किया गया है के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जिसपर तत्काल उचित धाराओं में थाना मधुबन बापधाम पर मकदमा पंजीकत किया गया।
इस बीच लोकन इनपुट और मुखबिर की सूचना पर पुलिस चेकिंग मननधाम फाटक के पास मैनापुर रोड के पास से साईबर फ्रोड करने वाले दो अभियुक्तो को 24 लाख 35 हजार रूपये, 1 अवैध पिस्टल ब्रेटा, 1 जिन्दा कारतूस 1 नाजायज चाकू, 1 लेपटाप (मेक-बुक एयर), 1 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : तहसील पर सभासदों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- ‘विकास कार्य ठप होने से…’
