Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है किस तरह से अमृतसर के कटिहार जाने वाले आम्रपाली एक्सप्रेस में TTE और अटेंडेंट ने एक यात्री को जमकर पीट रहे है। थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रहे है। साथ ही गाली-गलौच करते हुए यात्री को ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दे रहे है। मामले की शिकायत मिलने के बाद RPF टुंडला ने यात्री शेख मुजबिल और TTE राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है। लेकिन अटेंडेंट विक्रम मौके से भाग गया है।
Uttar Pradesh News : पढ़े क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यात्री शराब के नशे में था और ट्रेन में ही उल्टी करता रहा था। उसने बोगी में बाथरुम भी कर दिया था। मामले में सत्येंद्र नाम के यात्री ने एक्स पर पोस्ट किया और मामले की शिकायत दी। जिसके बाद RPF, GRP और पुलिस के अधिकारी सक्रिय हुए। जानकारी देते हुए टुंडला के RPF इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि यात्री शेख मुजबिल शराब के नशे में धुत था। मौके पर TTE राजेश कुमार ने यात्री से टिकट मांगा, लेकिन यात्री ने बहस के बाद TTE को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मारपीट हुई थी।
वहीं दूसरी तरफ मामले में उत्तर रेलवे के सीनियर DCM कुलदीप तिवारी ने बताया कि यात्री ने महिला के साथ भी अभ्रदता की थी। इसकी शिकायत मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे TTE और अटेंडेंट ने महिला यात्रियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए पूछताछ की, लेकिन यात्री ने नशे में गाली-गलौज शुरू कर दी। फिलहाल, यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। RPF का कहना है कि रात में ट्रेन से उतारते समय यात्री नशे में धुत था। उससे अब पूछताछ की जाएगी। जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
