Ghaziabad Breaking: महाकुंभ के लिए पूरी रोडवेज बस बुक कराने पर दो यात्रियों को फ्री यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यालय ने सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए हैं। महाकुंभ मेले के तहत पहली बार केवल निजी बसों के लिए गाजियाबाद जिले में बस अड्डा बनेगा।
सुविधा के बारे में जानें
Ghaziabad Breaking: कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने बताया कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ हो रहा है। दो यात्रियों को फ्री सुविधा महाकुंभ की समाप्ति तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में बसों की अग्रिम बुकिंग किए जाने पर सुविधा दी जा रही है।
इसमें किसी यात्री, ग्राम प्रधान या अन्य द्वारा अपने एक समूह के लिए बुकिंग स्थल से प्रयागराज तक बस बुक कराने पर दो यात्रियों को निशुल्क सफर की सुविधा मिलेगी। बस में यात्रियों की संख्या 50 होनी अनिवार्य है। प्रयागराज से वापस आने के लिए भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।
–दो यात्रियों को निशुल्क सफर की मिलेगी सुविधा।
1. बस में यात्रियों की संख्या 50 होनी अनिवार्य।
2. प्रयागराज से वापस आने के लिए भी यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।
3. पहले से अंतिम टिकट पांच मिनट के अंदर किए जाएंगे बुक।
सभी बसों को भगवा रंग से रंगा गया
Ghaziabad Breaking: परिचालक द्वारा पहले से अंतिम टिकट पांच मिनट के अंदर बुक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दूसरे चरण में गाजियाबाद डिपो से बड़ी संख्या में बसें प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। सभी बसों को भगवा रंग से रंगा गया है। महाकुंभ मेले के तहत पहली बार केवल निजी बसों के लिए गाजियाबाद जिले में बस अड्डा बनेगा। सभी यात्रियों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रियों के लिए एसी, बिना एसी और डबल डेकर बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए कोई भी व्यक्ति निजी बस अड्डे से प्रयागराज के लिए बसों का संचालन कर सकता है।
600 बसों को कुंभ में भेजने की तैयारी
Ghaziabad Breaking: गौरतलब है कि परिवहन निगम गाजियाबाद रीजन की 600 बसों को कुंभ मेले में भेजने की तैयारी में जुटा है। महाकुंभ से पहले जिले को 100 सीएनजी व 38 ई-बसें मिलनी थी। शासन से भी बसें अलॉट हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक भी बसें नहीं मिल सकी हैं। गाजियाबाद रीजन में अभी 150 से ज्यादा चालकों की कमी हैं। अकेले कौशांबी डिपो बस अड्डे से प्रदेशभर के शहरों के लिए रोजाना 30 से 40 हजार यात्री सफर करते हैं।
यह भी पढ़ें:-
Noida News : लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
