UP IPS Transfer News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर विभाग में हलचल तेज कर दी है। इसमें लखीमपुर खीरी, मीरजापुर, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा और भदोही जैसे जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। इन जिलों में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती दी गई है।
मीरजापुर: सोमेन वर्मा
लखीमपुर खीरी: संकल्प शर्मा
सुलतानपुर: कुंवर अनुपम सिंह
मैनपुरी: गणेश प्रसाद साहा
बस्ती: अभिनंदन
कन्नौज: विनोद कुमार
अमरोहा: अमित कुमार आनंद
भदोही: अभिमन्यु मांगलिक
UP IPS Transfer News : इन 17 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
ट्रांसफर सूची के अनुसार, एसपी सोमेन वर्मा को एसपी मिर्जापुर बनाए गए हैं। संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के नए कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे, कुंवर अनुपम सिंह, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, गणेश प्रसाद साहा पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, अभिनंदन पुलिस अधीक्षक बस्ती, एसपी विनोद कुमार को कन्नौज का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. मीनाक्षी कात्ययान पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर, बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ, गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अमित कुमार आनंद को पुलिस अधीक्षक अमरोहा, आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक को पुलिस अधीक्षक भदोही और IPS व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर बनाया गया है। 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपेश जुनेजा, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. एन रविंदर, नचिकेता झा और शलभ माथुर का भी ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़े…
