Delhi Elections 2025 : दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। इस बार आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला देखने मिल रहा है। हैरान की बात ये है इस बार तीनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर तंज कसती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाटों व सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाए।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जाट समाज के साथ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बीजेपी ने बहुत बड़ा धोखा किया है। दिल्ली सरकार की एक OBC लिस्ट है उसमें जाट समाज का नाम आता है लेकिन केंद्र की लिस्ट में नहीं आता। दिल्ली पुलिस में राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण दिया जाता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं दिया जाता है। दिल्ली सरकार के कॉलेजों में जाटों को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी और केंद्र की नौकरियों को आरक्षण नहीं मिलता। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के जाटों को आरक्षण मिलता है।
Delhi Elections 2025 : राजस्थान के जाटों को आरक्षण लेकिन दिल्ली में नहीं
पूर्व CM ने आगे कहा कि कई बार जाट समाज के नेताओं को बुलाया और आश्वासन दिया गया है। 26 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री ने दिल्ली के जाट नेताओं को अपने घर बुलाकर आश्वासन दिया लेकिन नहीं किया गया। 8 फरवरी 2017 को उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह जी ने जाट समाज को बुलाया था और आरक्षण देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आरक्षण नहीं दिया गया। इस तरह से 10 सालों में चार बार जाट नेताओं को बुलाकर आश्वासन दिया गया, लेकिन आरक्षण नहीं दिया गया। ये भद्दा मजाक है, इन्हें सिर्फ चुनाव के समय ही जाटों की याद आती है। अगर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ही झूठ बोलेंगे तो कैसे होगा? कल मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उनके वादों को याद दिलाया है। दिल्ली में राजस्थान के जाटों को तो आरक्षण मिलता है लेकिन दिल्ली वालों को नहीं मिलता है।
यह भी पढ़े…
