UP Politics : उत्तर प्रदेश की राजनीति के चर्चा का बाजार आज एक बार फिर गरमाया गया। इसकी वजह है आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद। क्योंकि 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों के ठीक एक दिन बाद नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से सीतापुर जेल में पहुंचकर मुलाकात की है। दिलचस्प बात यह है कि ये मुलाकात लगभग 1 घंटा चली है। जिसके चलते अब यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है।
नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आजम खान से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आजम खान की बिगड़ती तबीयत और खराब हो रही सेहत पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को ध्यान देना चाहिए। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। वो पारिवारिक रिश्ते में मेरे बड़े भईया हैं। चंद्रशेखर आजाद गुट दुख और तकलीफ में किसी का भी हाथ नहीं छोड़ता है। जिसने मेरे लिए एक दिन भी काम किया है मैं उसके लिए हमेशा खड़ा मिलूंगा। मुझे जब भी उनकी जरूरत थी वो हमेशा मुझे मेरे पास मिले। इस समय वो काफी दुख और तकलीफ में हैं। एक समय के बाद दुख और परेशानी के बाद छंट जाएंगे। हमेशा यही दौर नहीं बना रहेगा।
चंद्रशेखर आजाद ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने अपनी प्रशासनिक मशीनरी का ऐसा दुरुपयोग किया जो पहले कभी नहीं देखा गया। यह उपचुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। अगर राज्य में भाजपा उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो उन्हें दिल्ली में बड़े नेताओं को जवाब देना पड़ेगा।