संवाददाता:- वासू कसाना
Saharanpur News: बड़ी खबर सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र के गांव चिराऊ से आ रही है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे दरअसल गांव में नागिन का इन्तक़ाम चल रहा है। नागिन ने गांव के व्यक्ति को चार बार डसा। नागिन को पकड़ने आए सपेरे को भी नागिन ने नहीं छोड़ा।
विस्तार में
दरअसल सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र के गांव चिराऊ में एक नागिन युवक के पीछे पड़ी है नागिन युवक को चार बार डस चुकी है। नागिन से परेशान होकर युवक के परिजनों ने सपेरे कि मदद से नागिन को पकड़ने कि योजना बनाई लेकिन नागिन ने उल्टा सपेरे को हे डस लिया। सपेरे ने जब नागिन को पकड़ा तो वह उसे गांव से दूर खेत कि ओर ले गया जहाँ पर नागिन ने सपेरे को भी डस लिया और वाहन से फरार हो गयी। जब युवक खेत कि तरफ गया तो नागिन ने उसे दोबारा डस लिया। हालांकि, युवक और सपेरे का इलाज कराया जा चुका है और वे खतरे से बाहर हैं। गांव चिराऊ निवासी गौरव पुत्र चरण सिंह के पीछे नागिन पांच दिन से पीछे पड़ी है। परिजनों ने बताया कि गौरव के घर के पास भी नागिन आ गई थी। युवक को खेत में तीन बार नागिन ने डसा है। इससे घबराए परिजनों ने सपेरे को बुलवाया। सपेरे ने नागिन को पकड़ लिया। सपेरे ने बताया कि यह नागिन है। सपेरा नागिन को गांव से दूर हिंडन नदी के पास ले गया और जैसे ही छोड़ने लगा, तो उसे भी नागिन ने डंस लिया और झाड़ियों में चली गई। सपेरे ने खुद ही इलाज कर लिया।
नागिन को पकड़ा तो सपेरे को भी डस लिया।
मंगलवार को गौरव खेत पर पानी चलाने गया, लेकिन नागिन फिर वहां आ गई, उसने युवक को दोबारा काट लिया। परिजनों ने आनन-फानन में चिकित्सक के यहां ले जाकर गौरव का इलाज कराया और झाड़ फूंक भी कराई। यह घटना चर्चा का विषय बनी है। ग्रामीणों और युवक के परिजन भी दहशत में है। यह नहीं पता लग पा रहा है कि नागिन युवक के पीछे क्यों पड़ी है।
यह भी जानें:-
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com