Lokhitkranti

Rajasthan News : चिता पर लेते ही जिंदा हुए मृत शख्स, कलेक्टर ने डॉक्टरों के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन

Rajasthan News

Rajasthan News : राजस्थान के झुंझुनूं शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। दरअसल, यहां एक व्यक्ति श्मशान घाट में चिता पर पहुंचकर अचानक जिंदा हो गया और उसकी सांसे चलने लगी। ये देख मौके पर मौजूद लोग दंग रह गए और जरा भी देर ना करते हुए एम्बुलेंस बुलाकर व्यक्ति को बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। आपको बता दें कि ये वहीं अस्पताल है जहां से डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया था।

 

Rajasthan News : अब पढ़े पूरा मामला… 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झुंझुनूं बगड़ मां सेवा संस्थान के आश्रय गृह में रहने वाले 45 वर्ष रोहिताश की गुरुवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहिताश को मृत समझकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। शव लगभग दो से ढाई घंटे तक डी फ्रिज में रखा रहा। जिसके कुछ देर बाद पुलिस को बुलाकर पंचनामा बनाया गया और शव मां सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया। शव को एम्बुलेंस की मदद से पंच देव मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट ले जाया गया तो यहां चिता पर रोहिताश की सांस चलने लगी। मृत शरीर में हरकत देखकर मौके पर मौजूद लोग डर गए। तुरंत की एंबुलेंस बुलाकर रोहिताश को अस्पताल ले जाया गया। अब रोहिताश का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है और उसकी हालत सामान्य है।

 

Rajasthan News : कलेक्टर ने मामले को लेकर क्या कहा ? 

इस मामले में जानकारी देते हुए जिले के कलेक्टर रामअवतार मीणा ने बताया है मामले की जांच के लिए कहा हैं। पीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई हैं। मेडिकल डिपार्टमेंट के सचिव को जानकारी दे दी गई है। कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार महेंद्र मूंड, सामाजिक अधिकारिता  विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पीएमओ डॉ. संदीप पचार की मौजूदगी में डॉक्टरों की बैठक चल रही है।

Yash Rana
Author: Yash Rana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।

दिल्ली मे किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer

Copyright 2024 | www.Lokhitkranti.com | All Rights Reserved

Home
Video
Search
मनी प्लांट में बांध दें यह चीज, धन से भर जाएगी तिजोरी।