Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाल ही में चाइनीज मांझे से हुई युवक की मौत के बाद एसएसपी ने पतंग की दुकानों पर छापेमारी के आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद से ही मेरठ पुलिस चाइनीज मांझे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में चाइनीज मांझा भी बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चाइनीज मांझा बेचने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
Meerut News : SSP के आदेश पर हो रही कार्रवाई
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले में चाइनीज मांझे के विरूद्ध सभी थाना प्रभारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। चाइनीज मांझे के खिलाफ चले छापेमारी अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना लिसाडी गेट क्षेत्र से एक अभियुक्त तथा थाना लोहियानगर क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन बोरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Ghaziabad News : कुंए में गिरे बेजुबान को फायर विभाग ने पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू कर निकाला
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।