Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस जिले में केवल बदमाशों को पकड़ने के लिए ही चर्चा में नहीं रहती है। बल्कि कभी-कभी पुलिस कुछ ऐसा काम भी कर देती है जिसकी तारीफ करते लोग नहीं थकते। मामला मोदीनगर का है, जहां सर्दी भरी रात में मोदीनगर फायर यूनिट और मसूरी थाना पुलिस एक बेजुबान को कुंए से निकालने के लिए मशक्कत कर रही थी। लेकिन काफी मशक्कत के बाद अंत में सफतला मिल गई और लोग पुलिस की जमकर तारीफ करने लगे।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर रात लगभग आठ बजे फायर स्टेशन मोदीनगर को एक सांड के कुंए में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मसूरी थानाक्षेत्र अंतर्गत नूरपुर गांव में टीम मौके पर पहुंची। वहां देखा की सांड गहरे कुंए में फंसा हुआ है। जरा भी देर न करते हुए टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हाईड्रा की मदद और मसूरी थाना पुलिस के सहयोग से फायर यूनिट ने सांड को सुरक्षित बाहर निकाला।
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान काफी संख्या में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टीम का सहयोग किया। सांड को सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े…
Important News: गाज़ियाबाद में धारा 163 लागू, पुलिस ने जारी किए दिशा निर्देश
