ब्यूरो:- अमजद खान
Hapur News: कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज सुनाकर मेले में आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया, गढ़मुक्तेशर देवठान एकादशी पर कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले का मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी और जनपद के प्रभारी मंत्री कपिलदेव शर्मा ने वैदिक रीतिरिवाज के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।
गंगा मेले का हुआ उद्धघाटन
गढ़मुक्तेश्वर देवठान एकादशी पर कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले का मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी और जनपद के प्रभारी मंत्री कपिलदेव शर्मा ने वैदिक रीतिरिवाज के साथ फीता काटकर उद्घाटन करते हुए गंगा किनारे लगने वाले मेले को शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए हवन यज्ञ कर गंगा मैया की आरती के साथ कई सांसद विधायक अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने भी मेले को सह कुशल संपन्न होने की कामना की। वही मेले भजन गायका मैथली ठाकुर ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कारण अधिकारी, करीब के घण्टे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जनप्रतिनिधियों और मेले आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके अलावा जिला अधिकारी प्रेणा शर्मा ने किया जन प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी
मौके पर गढ़ अमरोहा लोकसभा सांसद कंवर सिंह तंवर, गाजियाबाद सांसद अतुल अग्रवाल, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, लखीराम नागर, पूर्व विधायक कमल सिंह मलिक, प्रमोद नागर, एसपी ज्ञानेजय सिंह, सीडीओ हिमांशु गौतम, मेला अधिकारी गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा, सीएओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा, एसडीएम अंकित वर्मा, जिला पंचायत एमएमए आरती मिश्रा, आदि प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन द्वारा मेले में लगाई गई कृषि प्रदर्शनी
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला स्थल पर हुए कार्यक्रम में शांति और स्वभाव के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े गए जिला प्रशासन द्वारा मेले में कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई एवं विभिन्न विभागों की जिसका उद्घाटन किया गया। गंगा तट पर गंगा पूजन कार्यक्रम पंडित गोविंद शास्त्री, विनोद शास्त्री ने वैदिक मन्त्रो चरण के साथ किया। मंत्री जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर को संजोह कर रखने के लिए मेल को स्वच्छ एवं गंगा निर्मल प्रमुख बनाए रखने की अपील की है।
क्या है मेले की सुरक्षा के इंतजाम
हापुड़ एसपी ज्ञानेजय सिंह और एएसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में इस वर्ष करीब 40 लाख से अधिक श्रद्धालू आने की संभावना है वहीं मेले की सुरक्षा को लेकर देखते हुए मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस लाइन बनाई गई है जिसके साथ-साथ 22 थाने बनाए गए हैं जिन पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है मेले में सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन तकनीक से नजर रखी जा रही है दो कंपनी फ्लड पैक, एक एनडीआरएफ टीम, एंटी रोमियो दस्ता टीम, एंटी गुंडा दस्ता मेले में लगाया गया है। इसके साथ-साथ वही मेले में श्रद्धालुओं के बच्चे गुम होने की सुविधा के मद्दे नजर खोया पाया केंद्र बनाया गया जोकि बिलकुल निशुल्क है। खोया पाया विभाग बिछड़े हुए बच्चों को अपनों से मिलाने के काम में लगा हुआ है। अब तक 50 से अधिक बच्चे व अन्य बिछड़े हुए लोगों को खोया पाया केंद्र ने अपनो से मिलवाया है।
यह भी जाने:-
Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद से गढ़ मेले तक हर आधे घंटे में मिलेगी बस सेवा
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com