संवाददाता : वासु कसाना
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा कोतवाली दादरी पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात चोर गिरफ्तार किया है। ये गिरोह चेन लिंक फेन्सिंग को काट कर बेचता था। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लाख कीमत की 28 पीस चैन लिंक फेन्सिंग जिसका वजन करीब 12 कुन्तल जिसका वजन करीब 12 कुन्तल, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, अशोक ले लैण्ड ट्रक और अवैध हथियार बरामद किये गए है।
Greater Noida News : अब पढ़े पूरा मामला
पुलिस की गिरफ्त में खडे सतीश, सोनू, सुमित, प्रशान्त उर्फ कल्लन, दर्शन, नूर मोहम्मद और तनिश कुमार उर्फ गोलू को दादरी थाना क्षेत्र के समाउद्दीनपुर गाँव से रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ जाने वाले बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। ये गिरोह चेन लिंक फेन्सिंग को काट कर बेचता था। इनके कब्जे से पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे समाउद्दीनपुर अण्डरपास के पास से पिछले 4-5 दिन पहले काटकर चोरी की गई, जो तीन लाख कीमत की 28 पीस चैन लिंक फेन्सिंग है जिसका वजन करीब 12 कुन्तल के करीब है।
Greater Noida News : मामले में पुलिस ने दी क्या जानकारी ?
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि ब्लेड/आरी से लोहे की फेन्सिंग तार, जाली काटते हैं व प्लास से उसको अलग करके बाहर कर देते है। बरामद माल चेन लिंक फेन्सिंग को पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे समाउद्दीनपुर अण्डरपास के पास से पिछले 4-5 दिन पहले काटकर चोरी की थी और आज हम लोग इसे बेचने के लिए जा रहे थे। एक दिन पहले रात में हमने समाउद्दीनपुर गांव में घर में चोरी की थी जिसके रूपयो को हमने आपस मे बांट लिया था।
यह भी पढे़…
Ghaziabad Latest Update: गौकशी में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।