Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र की एक सोसायटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां होटल कारोबारी ने अपने फ्लैट से नीचे कूदकर जान दे दी। कारोबारी का बेटा तत्काल कारोबारी को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Ghaziabad News : नौवीं मंजिल पर था फ्लैट
जानकारी के अनुसार, कारोबारी का फ्लैट नौवीं मंजिल पर था। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि थाना कौशांबी के वैशाली सेक्टर 4 में नंदिनी मेट्रो सुइट्स के नाम से हाई राइज सोसायटी है। इसी सोसायटी में होटल कारोबारी अजय गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे। अजय गुप्ता के 2 होटल है। अजय गुप्ता ने खिड़की के सहारे स्टूल लगाया और नौवीं मंजिल से कूद गए। तुरंत उनका बेटा उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में जांच करने में जुटी है। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर अजय गुप्ता ने यह कदम क्यों उठाया।
यह भी पढ़े…
Delhi Elections 2025 : 2 बजे PC कर चुनाव आयोग करेगा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।