Delhi Elections 2025 : आज मंगलवार दोपहर दो बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगा। चर्चा है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने चुनाव हो सकते है। हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए आए दिन नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रही है।
Delhi Elections 2025 : जारी की थी वोटर लिस्ट
गौरतलब है कि बीते दिन सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। जारी लिस्ट के अनुसार, इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।
Delhi Elections 2025 : दिल्ली में क्या रहे थे नतीजे
बात अगर पिछले दो विधानसभा चुनावों की करें तो आम आदमी पार्टी 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना चुकी है। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं। जबकि साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं। जबकि, कांग्रेस दो चुनाव से एक भी सीट नहीं जीत सकी है।
