Rotary Club Ghaziabad: गाजियाबाद लोकहित क्रांति। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सफायर ने डासना जेल में 3 जनवरी को 200 कंबल, मरीजो के लिय दवाएं तथा एक व्हीलचेयर दान की। जेल एक सुधार केंद्र है और चीजें दान करके हमारे क्लब के सदस्य वहां के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज क्षमाशील है, इसलिए वे बाहर के लोगों से अपनी बेहतरी के लिए चीजें प्राप्त करते हैं, इसलिए उन्हें इस स्थान से बाहर निकलने के बाद अच्छे नागरिक बनना चाहिए। इसमें क्लब प्रेसिडेंट अलका सिंगल सेक्रेटरी, रिंकी अग्रवाल कोषाधक्ष सुनीता अग्रवाल क्लब ट्रेनर अनु अग्रवाल।के साथ।रीना गुप्ता निशा गर्ग।अंशु कंसल अनीता सिंघल अलका गर्ग रुचि जैन उमा अग्रवाल चारू मित्तल प्रीति अग्रवाल मोना गर्गवंदना गोयल सरिता अग्रवाल आदि। क्लब मैम्बर्स और रोटेरियन संदीप गर्गमोजूद रहे
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com