Noida News : नोएडा सेक्टर-16ए फिल्मसिटी में देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई और दीवार टूटती हुई बिजली घर में जा घुसी। जहां एक बाइक सवार बस की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
Noida News : पढ़े पूरा मामला
नोएडा पुलिस का कहना है कि बस फिल्मसिटी की पार्किंग के सामने से गुजर रही थी। इसी दौरान बस बेकाबू हो गई और दीवार तोड़ते हुए बिजलीघर में जा घुसी। वहां खड़ी एक टैक्सी और एक बाइक चपेट में आ गई। बाइक सवाल घायल हो गया, जिसकी पहचान शंभू के रूप में हुई है। जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है। शंभू की हालत फिलहाल स्थिर है। उसका इलाज चल रहा है। बस के बिजलीघर में घुसने से वहां लगे उपकरणों को काफी नुकसान हुआ है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही बताई जा रही है। मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि बस को जब्त कर लिया गया है। बस चालक राजू नोएडा के सेक्टर 16 स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हादसे के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े…
Greater Noida News : ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 2 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।