यह है पूरा मामला
अपने पति को मारकर सीमेंट में लगाने वाली मुस्कान के बारे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। दुनिया की नजरों में खलनायिका बनी मुस्कान प्रेग्नेंट है। मेरठ में सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान के बारे में खबर है कि अस्पताल में हुए टेस्ट के बाद उसकी प्रेंग्नेंसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुस्कान के पेट में पल रहे बच्चे का असली पिता कौन है?
किसका है बच्चा

मेरठ में पति सौरभ की हत्या कर उसे नीले डिब्बे में पैक करने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ हनीमून मनाने के लिए मनाली गई मुस्कान के बारे में खबर है कि वह प्रेग्नेंट है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जिला जेल प्रशासन ने हत्या की आरोपी मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लिखा था। जिसके बाद मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया। अब टेस्ट की रिपोर्ट आई है। मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
अस्पताल में हुआ टेस्ट
मेरठ सीएमओ अशोक कटारिया ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। बता दें कि जिला जेल से महिला डॉक्टर की एक टीम मुस्कान का टेस्ट कराने के लिए अस्पातल लाई थी। मुस्कान पर अपने पति सौरभ की हत्या का केस चल रहा है। साथ ही मुस्कान का बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला भी मुस्कान के साथ जेल में बंद है।
दुनिया में हुआ चर्चित
बीते दिनों मेरठ का सौरभ हत्याकांड देश दुनिया में चर्चा का विषय बन गया था। गौरतलब है कि सौरभ और मुस्कान की लव मैरिज हुई थी। दोनों से एक बेटी भी थी। सौरभ विदेश में मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। जबकि उसकी पत्नी मुस्कान मेरठ में रहती थी। पिछले दिनों वह मेरठ आया हुआ था। इस दौरान मुस्कान ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी।
