Hamirpur News : एक समय बुंदेलखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली चंद्रावल नदी अब फिर से अपनी पुरानी पहचान की ओर लौट रही है। हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी घनश्याम मीना और मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला के अथक प्रयासों से यह नदी फिर से ज़िंदा हो गई है। कभी सूखी पड़ी रहने वाली यह नदी अब फिर से पानी से लबालब दिखने लगी है, जिससे न सिर्फ पर्यावरण में सुधार हो रहा है बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों में विकास की उम्मीदें भी जाग उठी हैं।
Hamirpur News : भागीरथ प्रयास से मिली नई सांस
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने चंद्रावल नदी को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया और इसे भागीरथ प्रयास की तरह आगे बढ़ाया। नदी की साफ-सफाई, गाद निकासी, जल प्रवाह को सुचारू बनाने, और वृक्षारोपण जैसे कार्यों को तेजी से अंजाम दिया गया। CDO चंद्रशेखर शुक्ला ने इस पूरे अभियान में तकनीकी और विकास योजनाओं का समन्वय करते हुए जलसंरक्षण को एक जनआंदोलन का रूप दिया।
Hamirpur News : क्षेत्रीय विकास की नई राह
चंद्रावल नदी के पुनर्जीवन से अब इसके तटवर्ती गांवों में जल संकट काफी हद तक कम हुआ है। किसान अब बेहतर सिंचाई व्यवस्था से लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है, जिससे स्थानीय रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस अभियान में स्थानीय निवासियों और पंचायतों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। ग्रामवासियों ने श्रमदान किया, वृक्षारोपण में सहयोग दिया और नदी को साफ रखने की शपथ ली। यह एक उदाहरण है कि जब प्रशासन और जनता मिलकर काम करें, तो कोई भी बदलाव संभव है।
