UP News : विधायक सरोज कुरील ने की कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सजेती थाना क्षेत्र में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 42 वर्षीय जीत कुमार उर्फ जीतू निषाद के रूप में हुई है, जो कोटरा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव उठाने से इनकार कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख स्थानीय विधायक सरोज कुरील मौके पर पहुंचीं और डीसीपी से आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। युवक की मौत से पहले की घटनाएं और पुलिस की भूमिका को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
UP News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
परिजनों ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद की शिकायत के बाद गांव के पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात दो दरोगाओं ने जीत कुमार को बुलाकर बुरी तरह पीटा और 20 हजार रुपये की मांग की। युवक ने अनाज बेचकर किसी तरह 5 हजार रुपये तो चुकाए, लेकिन बाकी के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस के मानसिक दबाव और धमकियों से परेशान होकर जीतू ने सोमवार शाम अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। जब परिवार वालों को उसका शव फंदे से लटका मिला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दरवाजा बंद था, जिसे तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की। बताया गया कि रात 11 बजे तक कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचा, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। विधायक सरोज कुरील के हस्तक्षेप के बाद डीसीपी गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस सहायता केंद्र को “लूट का अड्डा” बताते हुए आरोप लगाया कि यहां के पुलिसकर्मी आए दिन लोगों को धमकाकर वसूली करते हैं। मृतक की पत्नी सुमन अपने मायके चली गई थी, और परिवार वालों ने गांव के प्रधान पर भी पुलिस से मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिन पहले भी एक और युवक भोला ने फांसी लगाई थी, जो संभवतः पुलिस की प्रताड़ना का शिकार हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े-
Saharanpur News : पुलिस मुठभेड़ में गोकश घायल, एक फरार, तमंचा और गोकशी के उपकरण बरामद
