Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले के कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में आ गया है। दरअसल, आज मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और मुजफ्फरनगर से आए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन और घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गलत इलाज के कारण उनके परिवार के 35 वर्षीय सदस्य उज्ज्वल की मौत हो गई।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला…
जानकारी के मुताबिक, उज्ज्वल, निवासी मुजफ्फरनगर, को 26 मई को हर्निया के ऑपरेशन के लिए यशोदा सुपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन 2 जून की रात 1:31 बजे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसी दिन पहली बार अस्पताल का घेराव किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया, जिस वजह से बिसरा प्रिजर्व किया गया। जिसके बाद मृतक के परिजनों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत और यूनियन के अन्य कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंचे और इंसाफ की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
Ghaziabad News : हालात संभालने पहुंचे CMO
घटना की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष मोहन खुद मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से संवाद करने की कोशिश की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं दूसरी ओर एसीपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हिंसा न हो।
Ghaziabad News : अस्पताल का स्पष्टीकरण
2 जून को ही यशोदा अस्पताल की ओर से सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि मरीज की हालत को देखते हुए उसे बचाने के लिए हर संभव चिकित्सा प्रयास किए गए थे। लेकिन दुर्भाग्यवश मरीज को नहीं बचाया जा सका। हालांकि, परिजन और किसान यूनियन इस सफाई से संतुष्ट नहीं हैं और जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े…
Yashoda Hospital: पीड़ित परिवार ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से मांगे दस्तावेज और सीडी
