Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए गाजियाबाद में एक दुकान पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई सरसों के तेल में मिलावट की शिकायत मिलने के बाद की गई। दरअसल, शिकायतकर्ता अमित कुमार, निवासी जोन-16, ने आरोप लगाया था कि उन्होंने एक स्थानीय दुकान से सरसों का तेल खरीदा था, जिसे इस्तेमाल करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच टीम को संबंधित दुकान पर भेजा।
Ghaziabad News : जांच में मिला गड़बड़ी का सुराग
खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली, जहां से सरसों के तेल के सैंपल लिए गए। जांच के दौरान दुकान में गंदगी और संदिग्ध सामग्री भी पाई गई, जिसे विभाग ने जब्त कर लिया। इसके अलावा, दुकान में मौजूद सरसों के तेल के ड्रम को मौके पर ही सील कर दिया गया। टीम ने सैंपल को प्रयोगशाला में भेज दिया है और कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, मिलावट के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी सजा दी जाएगी।
Ghaziabad News : लगातार जारी है अभियान
आपको बता दें कि गाजियाबाद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में खाद्य सामग्री में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। विभाग ने हाल ही में कई जिलों में मिठाई, दूध, तेल और मसालों में मिलावट के मामलों पर कार्रवाई की है।
