UP News : चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सास-दामाद के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया और समाज में बहस छेड़ दी है। यह मामला गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र का है, जहां एक विवाहिता का पति अपनी ही विधवा मौसेरी सास के साथ फरार हो गया। पीड़िता तीन बच्चों के साथ दर-दर भटक रही है और अब एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रही है। इससे पहले भी अलीगढ़ और गोंडा से सास-दामाद के अफेयर और भागने की खबरें सामने आ चुकी हैं, और यह मामला उसी कड़ी में नया अध्याय जोड़ता है।
UP News : जाने क्या हैं पूरा मामला ?
पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 1 नवंबर 2017 को मुस्लिम रीति-रिवाज से बहराइच निवासी इरफान के साथ हुआ था। निकाह के बाद दंपति लखनऊ आकर रहने लगे, जहां पति इरफान ऑटो चलाकर परिवार का खर्च चलाता था। इस बीच पीड़िता की मौसेरी सास, जो कि गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली और 2018 में विधवा हो चुकी थीं, अक्सर उनके घर आने-जाने लगीं। शुरुआत में पीड़िता ने इसे सामान्य समझा, लेकिन समय के साथ मौसी और उसके पति के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। चार साल तक चले इस गुप्त संबंध का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता को शक हुआ और उसने पति का विरोध किया।
लगभग छह महीने पहले इरफान अपनी विधवा मौसी के साथ फरार हो गया। पीड़िता ने पहले लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, फिर गोंडा के खरगूपुर और धानेपुर थानों में भी तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तीन बच्चों की मां पीड़िता, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गई है और अधिकारियों से गुहार लगा रही है कि उसे इंसाफ दिलाया जाए। इस मामले ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे प्रदेश में लोगों को चौंका दिया है, जहां एक दामाद का रिश्ता अपनी सास से विवाह जैसी सीमा तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़े-
UP News : बदायूं में हुआ फिल्मी सीन, साली ने पहनी दूल्हन की साड़ी और ले लिये जीजा के साथ फेरे
