UP News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस वर्दी में दरोगा और सिपाही डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिसके बाद एसपी विक्रांत वीर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए।
UP News : वर्दी में डांस, पिस्टल कमर में
वायरल वीडियो में एकौना थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) आहूत यादव और दीवान राजकुमार यादव को पचलडी गांव में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान वर्दी पहनकर और पिस्टल कमर में लगाकर डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो भले ही कुछ महीने पुराना हो, लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं दूसरी तरफ वीडियो में दिख रहे दीवान राजकुमार यादव का एकौना थाने से पहले ही स्थानांतरण हो चुका है, जबकि एसआई आहूत यादव वर्तमान में वहीं तैनात हैं। दोनों पुलिसकर्मियों का यह आचरण पुलिस नियमावली और विभागीय आचार संहिता का सीधा उल्लंघन माना जा रहा है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए देवरिया एसपी विक्रांत वीर ने रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी (सीओ) को मामले की विस्तृत जांच सौंपी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्दी की गरिमा बनाए रखना प्रत्येक पुलिसकर्मी का दायित्व है। ऐसे कृत्य विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
