Hapur News : हापुड़ नगर पुलिस ने अमीपुर नगौला क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। इस चौंकाने वाले मामले में घर की बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल को निशाना बनाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है।
Hapur News : क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 7 जून 2025 को थाना हापुड़ नगर में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि दो युवक एलआईसी एजेंट बनकर घर आए थे। उन्होंने घर में मौजूद बहू अनामिका और बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लगभग 15 लाख रुपये के गहने और 1.5 लाख रुपये नकद चुरा लिए। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह वारदात किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद बहू अनामिका उर्फ नेहा ने अपने प्रेमी निगम के साथ मिलकर रची थी। निगम मेरठ जिले के थाना मुण्डाली क्षेत्र के ग्राम अटोला का निवासी है।
Hapur News : ऐसे हुआ खुलासा
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि अनामिका ने खुद झूठी कहानी बनाकर अज्ञात युवकों पर आरोप लगाए थे। लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो असली साजिश का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया गया है। इसमें सोने-चांदी के जेवरात जैसे अंगूठियां, कंगन, हार, चेन, मंगलसूत्र, ओम लॉकेट, पायल, कंठी और कुंडल शामिल हैं। इसके अलावा, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी को कितना भी करीबी क्यों न समझा जाए, पुलिस की जांच से बच पाना मुश्किल है।
यह भी पढ़े…
