Lucknow News : लखनऊ के मड़ियांव इलाके में एक चाय स्टॉल चलाने वाली युवती सिमरन गुप्ता के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी युवती को कॉलर पकड़कर घसीटते और उसके स्टाफ से मारपीट करते दिख रहे हैं।
Lucknow News : मॉडल से बनीं ‘मॉडल चाय वाली’
दरअसल, गोरखपुर की रहने वाली सिमरन गुप्ता, लखनऊ के अलीगंज में अपने परिवार के साथ रहती हैं। पहले मॉडलिंग में सक्रिय रहीं सिमरन ने करियर बदलते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ‘मॉडल चाय वाली’ नाम से दुकान शुरू की थी। वे अपना कारोबार बढ़ाने के लिए दूसरी दुकान का निर्माण कार्य देख रही थीं। सिमरन का आरोप है कि राम राम बैंक पुलिस चौकी के इंचार्ज आलोक चौधरी, अन्य पुलिसकर्मी अभिषेक यादव, दुर्गेश कुमार और एक महिला सिपाही ने दुकान पर पहुंचकर उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन प्राइवेट गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन सिमरन के इनकार पर गालियां दीं और पीटना शुरू कर दिया।
Lucknow News : महिला पुलिसकर्मी ने पकड़ा कॉलर
सिमरन का दावा है कि महिला पुलिसकर्मी ने उनका कॉलर पकड़ा, जब वे नाम जानने की कोशिश कर रही थीं, तो नाम वाला बैज हटा दिया और थप्पड़ मारे। सिमरन ने मदद के लिए 112 और 1090 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मड़ियांव थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी तब तक मौके से फरार हो चुके थे। पीड़िता के अनुसार, उन्होंने एक साल पहले दुकान शुरू की थी, जिसके बाद से कुछ पुलिसकर्मी नियमित रूप से वसूली की मांग कर रहे थे। जब उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो परेशान करना शुरू कर दिया गया। नई दुकान लेने के बाद यह उत्पीड़न और भी बढ़ गया।
Lucknow News : वीडियो के आधार पर जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में और कुछ सिविल ड्रेस में लड़की के साथ धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी द्वारा सिमरन को जबरन खींचने का दृश्य भी कैद हुआ है। हालांकि सिविल ड्रेस में दिखने वालों की पुलिस पहचान की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले पर ADCP नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि हमें सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली है। फिलहाल पीड़िता की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
