Ghaziabad News : एडवोकेट अशोक शर्मा के आवास पर हुआ सुंदरकांड पाठ
राजनगर, गाज़ियाबाद स्थित आवास R-1/68 पर सोमवार, 9 जून 2025 को एक भव्य एवं भक्तिपूर्ण सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ शाम 5 बजे हुआ, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। पाठ का आयोजन एडवोकेट अशोक शर्मा द्वारा किया गया था, जिन्होंने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया था।
Ghaziabad News : जाने कार्यक्रम में क्या हुआ ?
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम व श्रीहनुमान के स्मरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात सुंदरकांड का पाठ आरंभ हुआ, जिसे एक सुगठित मंडली द्वारा अत्यंत भावपूर्ण स्वर में प्रस्तुत किया गया। पाठ के दौरान भक्तगण मंत्रमुग्ध होकर श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों और श्लोकों में डूबे नजर आए । वातावरण में “जय श्रीराम” और “बजरंगबली की जय” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे सम्पूर्ण परिसर भक्ति और ऊर्जा से भर उठा।
कार्यक्रम के समापन के बाद शाम 7:30 बजे प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था थी। आयोजन पूरी तरह शांति, अनुशासन और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।एडवोकेट अशोक शर्मा ने आयोजन में पधारे सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
ये भी पढ़े-
Lucknow News : ‘मॉडल चाय वाली’ का कॉलर पकड़ चौकी इंचार्ज ने घसीटा, मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल
