Noida News : नोएडा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती एक मरीज की खिचड़ी में कॉकरोच मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है। मरीज के तीमारदार का आरोप है कि जब इस बात की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की गई, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, बल्कि उल्टा धमकाया गया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी है, वहीं अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं।
Noida News : बायोप्सी जांच के लिए भर्ती थी मरीज
वायरल वीडियो में खुद को विनय कुमार शर्मा बताने वाले व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने पूजा गौतम नाम की महिला को बायोप्सी जांच के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को दिए गए भोजन में खिचड़ी के अंदर कॉकरोच मिला, जिसकी जानकारी जब उन्होंने अस्पताल स्टाफ को दी, तो किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की।
Noida News : सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इस प्रकरण से जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में विनय कुमार खिचड़ी में कॉकरोच दिखाते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में वह अस्पताल प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं। तीसरे वीडियो में खिचड़ी में कॉकरोच साफ दिखाई दे रहा है। विनय कुमार ने यह वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए नोएडा पुलिस और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
Noida News : फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई
फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमें एक व्यक्ति द्वारा परोसे गए भोजन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली है। हम इस मामले की गंभीरता से समीक्षा कर रहे हैं। अस्पताल में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालन किया जाता है, जिसमें इंटरनल ऑडिट और अधिकारी स्तर पर निगरानी शामिल है।
यह भी पढ़े…
Yashoda Hospital: पीड़ित परिवार ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से मांगे दस्तावेज और सीडी
