Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने दो फरार हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं लगता। थाना जैतापुर प्रभारी और उनकी टीम ने पंजाब के जालंधर में एक सप्ताह तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार दोनों वांछित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी रिक्शा चालक बना तो दूसरा गन्ने का रस बेचता नजर आया। इस अनोखे अंदाज़ में ऑपरेशन को अंजाम देकर खरगोन पुलिस ने अपराधियों को चौंका दिया।
Madhya Pradesh News : कैसे हुई शुरुआत?
दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्करों वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह को अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी थाना जैतापुर से फरार हो गए, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पंजाब पासिंग ट्रक में सवार होकर आगरा-मुंबई हाईवे के रास्ते भाग निकले थे।
Madhya Pradesh News : जालंधर में रचा गया जाल
पुख्ता सुराग मिलने के बाद SIT की टीम जालंधर पहुंची। वहां एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सक्रिय जांच शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर इलाके में रेकी करना शुरू किया। थाना प्रभारी ने खुद रिक्शा चलाकर संदिग्ध इलाकों में निगरानी की, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचते हुए आसपास के लोगों और गतिविधियों पर नजर रखता रहा। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जगविंदर सिंह की पत्नी गर्भवती है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत अस्पताल और उसके आसपास के रास्तों पर घेराबंदी कर दी। जैसे ही जगविंदर अपनी पत्नी को लेकर स्टेशन रोड से गुजरा, टीम ने उसे चारों तरफ से घेरकर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी वीरपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
Madhya Pradesh News : ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए मध्यप्रदेश
दोनों आरोपियों को जालंधर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश लाया गया है। अब उनसे पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य संभावित सदस्यों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़े…
