Delhi Bulldozer Action : दिल्ली में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कई इलाकों में बुलडोजर कार्रवाई जारी है। मद्रासी कैंप और कालकाजी के बाद अब भूमिहीन कैंप में भी तोड़फोड़ की तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी मंगलवार को झुग्गीवासियों से मिलने कालकाजी पहुंचीं, जहां उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
Delhi Bulldozer Action : दिन के भीतर जगह खाली करने का नोटिस
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप में रह रहे लोगों को तीन दिन के भीतर जगह खाली करने का नोटिस जारी किया है। इस आदेश के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किसी भी वक्त शुरू हो सकती है। इसे लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। कार्रवाई से पहले पूर्व सीएम आतिशी कैंप में रह रहे लोगों से मिलने पहुंचीं और उनके साथ मिलकर डीडीए के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
Delhi Bulldozer Action : बीजेपी को झुग्गी वालों की हाय लगेगी
हिरासत में लिए जाने के बाद आतिशी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी कल इन झुग्गियों को ध्वस्त करने जा रही है और मुझे आज जेल भेजा जा रहा है क्योंकि मैं झुग्गीवासियों के लिए आवाज उठा रही हूं। बीजेपी और रेखा गुप्ता को इन लोगों की हाय लगेगी। बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी। आतिशी ने यह भी दावा किया कि बुलडोजर कार्रवाई से पहले क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
Delhi Bulldozer Action : कोर्ट ने क्या आदेश दिए ?
कालकाजी के भूमिहीन कैंप में रहने वाले लोगों द्वारा दायर की गई सभी याचिकाओं को हाल ही में कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद DDA ने नोटिस लगाकर स्पष्ट कर दिया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तय समय पर होगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मद्रासी कैंप में हुई कार्रवाई के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो कोर्ट कहेगा वही होगा। कोर्ट की अवहेलना कोई नहीं कर सकता। इस बयान से साफ है कि सरकार कोर्ट के आदेशों के अनुसार कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़े…
