Ghaziabad News : गाजियाबाद के जीटी रोड स्थित अमृत स्टील कंपाउंड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शीतल इंटरप्राइजेज डिस्ट्रीब्यूटर की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह फैक्ट्री चिप्स और वेफर्स के स्टोरेज के लिए उपयोग की जाती है। घटना की जानकारी एक स्थानीय व्यक्ति पीयूष ने घंटाघर कोतवाली फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही फायर विभाग हरकत में आया और कोतवाली समेत आसपास के फायर स्टेशनों से कुल चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
Ghaziabad News : दो तरफ से हौज पाइप लगाकर शुरू हुआ रेस्क्यू
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक, आग तेजी से फैल रही थी और आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को भी खतरा था। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए दमकल कर्मियों ने दो तरफ से हौज पाइप लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। फैक्ट्री के मालिक रोहित गुप्ता खुद मौके पर मौजूद रहे। सौभाग्य से आग लगने के तुरंत बाद फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगी हो सकती है।
यह भी पढ़े…
