Ghaziabad News : मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता विनोद वैशाली की फैक्ट्री में हुई लूट की घटना को लेकर अब शहर के सभासदों और आम नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। लूट की घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग न मिलने से नाराज नगर पालिका के सभासदों ने मोदीनगर एसीपी कार्यालय का घेराव किया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
Ghaziabad News : क्या है मामला?
घटना निवाड़ी थाना क्षेत्र की है, जहां लगभग 15 दिन पहले दो अज्ञात नकाबपोश लुटेरे नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली की फैक्ट्री में दाखिल हुए और चौकीदार को बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक ना लुटेरे पकड़े गए हैं और ना ही लूट का कोई सुराग लग पाया है।
Ghaziabad News : सभासदों का फूटा गुस्सा
नगर पालिका के कई सभासदों ने गाजियाबाद पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और कहा कि जब भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का दावा पुलिस किस आधार पर कर रही है? सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही लूट का खुलासा नहीं होता है, तो वे एसीपी कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बीच नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने भी समर्थन देते हुए चेतावनी दी कि, अगर लूट का जल्द खुलासा नहीं होता है, तो शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।
Ghaziabad News : पुलिस पर सवालों की बौछार
वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक ओर जहां लूट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस इन पर रोक लगाने में असफल नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब दिनदहाड़े लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
यह भी पढ़े…
