Police News : राजस्थान के चूरू जिले में एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा महिला कांस्टेबल के साथ कथित दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डिप्टी एसपी सुनील झाझड़िया एक महिला कांस्टेबल की पीठ पर जोर से हाथ मारते नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Police News : अब पढ़े क्या है मामला…
घटना 9 जून सोमवार की है, जब कांग्रेस ने चूरू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया, जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़, और सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल सहित कई नेता शामिल थे। कांग्रेस कार्यकर्ता जब कलेक्ट्रेट परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे, तब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए मोर्चा संभाला। इसी दौरान वायरल वीडियो में देखा गया कि डिप्टी एसपी झाझड़िया दौड़ते हुए आए और महिला कांस्टेबल की पीठ पर जोर से हाथ मारते हुए बोले – “चलो”। अचानक हुए इस व्यवहार से महिला कांस्टेबल घबरा गई, लेकिन बाद में स्थिति को समझते हुए भीड़ की ओर बढ़ गई।
वायरल वीडियो को लेकर चूरू के एसपी जय यादव ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो भ्रामक है और इसे काट-छांट कर वायरल किया गया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी सुखराम चोटिया का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान बनाए गए इस वीडियो को कुछ अंशों को हटाकर गलत संदर्भ में दिखाया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कुछ मीडिया संस्थानों ने भी इस वीडियो को बिना पुष्टि के चलाया, जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़े…
