Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित बेहटा नहर रोड पर मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब राहगीरों को सड़क किनारे एक सूटकेस से दुर्गंध आती मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें करीब 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ। शव को चादर में लपेटकर हरे रंग के सूटकेस में रखा गया था।
Ghaziabad News : सड़क किनारे पड़ा था सूटकेस
घटना सुबह करीब 7 बजे की है। शिव वाटिका कॉलोनी के सामने बेहटा नहर रोड पर राहगीरों को बदबू आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो उसमें महिला का शव मिला, जिसकी नाक पर चोट, मुंह से खून और गले पर निशान थे। शव को हाथ-पैर मोड़कर सूटकेस में ठूंसा गया था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, महिला की मांग में सिंदूर और पैरों में बिछिया मिली है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा हो सकती है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों और हत्या की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और गुमशुदगी की रिपोर्ट से मिलान कर पहचान की कोशिश कर रही है।
दिनदहाड़े इस तरह महिला का शव सूटकेस में मिलना, क्षेत्र में चिंता और दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। पुलिस ने आसपास के थानों में भी सूचना प्रसारित की है, ताकि महिला की पहचान हो सके।
