Hindon Airport: गाज़ियाबाद के निवासियों के लिए नए साल की शुरुआत में एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है। दरअसल हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या सहित देश के अन्य क्षेत्रों के लिए अब बड़ी उड़ान भी हो सकेंगी। हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान का विरोध कर रहे डायल जीएमआर (दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के इस मामले में हाई कोर्ट दिल्ली में चल रहे वाद को वापस लेने से यह संभव हुआ है। जिसकी पुष्टि एपीडी (एयर पैसेंजर ड्यूटी) हिंडन एयरपोर्ट उमेश यादव ने की है ।
विस्तार
Hindon Airport: एपीडी (एयर पैसेंजर ड्यूटी) हिंडन एयरपोर्ट उमेश यादव ने मंगलवार को जानकारी दी कि डायल जीएमआर ने इस मामले में हाई कोर्ट दिल्ली में चल रहा अपना वाद वापस ले लिया है। बताया कि इसके बाद हिंडन से बड़ी व्यावसायिक उड़ान भी अब संभव हो सकेंगी। अभी हिंडन एयरपोर्ट से छोटी व्यावसायिक उड़ान ही संचालित हो रहीं थीं। जानकारीं के लिए बता दें की डायल जीएमआर (दिल्ली एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) और एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के बीच हिंडन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर डायल जीएमआर ने दिल्ली हाई कोर्ट में वाद दायर किया था।
योजना नहीं हो सकीय थी सफल
Hindon Airport: आइजीआइ (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर व्यावसायिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के बढ़ते दबाव को देखते हुए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया हिंडन एयरपोर्ट का प्रयोग इस दबाव को कम करना चाहता था। इसके लिए हिंडन से बड़ी व्यावसायिक उड़ानों के संचालन की तैयारी की जा रही थी। इसका डायल जीएमआर ने विरोध करते हुए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया पर हाई कोर्ट में वाद दायर कर दिया। जिससे एयरपोर्ट अथारिटी अपनी इस योजना के क्रियान्वयन में अब तक सफल नहीं हो सकी थी। लेकिन, अब जब डायल जीएमआर ने वाद वापस ले लिया है तो एक बार फिर से हिंडन से बड़ी व्यावसायिक उड़ानों के संचालन का मार्ग साफ हो गया है।
फरवरी से उड़ानें शुरू
Hindon Airport: एपीडी हिंडन एयरपोर्ट उमेश यादव ने बताया कि जीएमआर के वाद वापस लेने से हिंडन एयरपोर्ट से बड़ी व्यावसायिक उड़ानों की तैयारी आरंभ हो गई है। एयरपोर्ट पर इसके लिए पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्था है। संभावना है कि फरवरी से अयोध्या सहित देश के अन्य हिस्सों के लिए बड़ी व्यावसायिक उड़ान भी संचालित होने लगेंगी। अभी यहां से नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना और भठिंडा के लिए छोटी उड़ान संचालित हो रही हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ghaziabad News : बीमारी से परेशान व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Author: Aniruddh
अनिरुद्ध श्रीवास्तव हिंदी खबरों को सोशल मीडिया और आम जनता तक पहुंचाने में विशेष महारत रखते हैं। मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएट होने के बाद इन्होंने उत्तरप्रदेश के कई दिग्गजों के साथ काम किया व उनसे मार्गदर्शन भी लिया। पिछले 4 वर्षों से अनिरुद्ध मीडिया में हैं। इस समय वह कानून-व्यवस्था और प्रशासन देख रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए:- aniruddhashrivastav786@gmail.com