Ghaziabad News : गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपला पर युवक की छेड़छाड़ के आरोप में महिला के भाई ने धुनाई कर दी। आरोपी युवक महिला का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश के इंदौर से आया था। जिसके शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस छेड़छाड़ की बात से इंकार कर रही है।
Ghaziabad News : अब पढ़े पूरा मामला
दरअसल, बिहार के दरभंगा के गांव निवासी एक युवक मोदीनगर हापुड़ मार्ग स्थित दूध की फैक्टरी में काम करते है। जो अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पत्नी शाम के समय मोदीनगर के राज चौपले पर किसी काम से आई थी। इस दौरान महिला के साथ युवक ने अश्लील टिप्पणी कर दी। जिसके बाद महिला के भाई ने अश्लील टिप्पणी करने वाले की जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
Ghaziabad News : महिला ने लगाए क्या आरोप
महिला का आरोप है कि उसे युवक एक साल से परेशान कर रहा है। छह माह पहले इस महिला अपने पति के साथ मोदीनगर आ गई। आरोपी युवक इंदौर से महिला का पीछा करते हुए मोदीनगर पहुंच गया और परेशान करने लगा। मामले में एसीपी का कहना है कि दोनों पक्षों का आपसी मामला है। छेड़छाड़ जैसा कुछ नहीं है।
यह भी पढ़े…
Author: Himanshu Garg
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने दिल्ली में @radiodwarkard से पत्रकारिता में अपना करियर शुरू किया। बीते करीब 4 वर्षों में @radiodwarkard, @policemedianews, @JanhitTimes1 में अपनी सेवाएं दीं। डिजिटल और न्यू मीडिया में काम का लंबा अनुभव है। फिलहाल lokhitkranti.com में कार्यरत हैं। इनसे 0himanshu123@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।