Mika Singh On Ranveer Allahbadia : समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया के द्वारा पैरेंट्स के संबंधों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगर मीका सिंह ने कहा कि सिंगर्स को तो दारू पर गाना गाने के लिए झट से नोटिस दे दिया जाता है। इनको नहीं रोका जा सकता है क्या? सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मीका सिंह ने कहा कि ‘जो इस समय कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। समय रैना और रणवीर की। मैंने भी वो एपिसोड देखा है। बहुत ही वाहियात बहुत ही अजीबो किस्म की उसमें गालियां दे रहे हैं। मां-बहन की गालियां दे रहे हैं। कुछ भी बोल रहे हैं। ऑडियंस बेचारी इन्जॉय कर रही है। हम श्योर हैं कि उनके फैंस काफी होंगे और काफी फैंस को ये शो पसंद भी है। तो ये शो सिर्फ उनके लिए ही हो जो आपका शो पसंद करते हैं। लेकिन, कई बार क्या होता है कि सामने आप रील चलाते हो, यूट्यूब देखते हो तो ये सारा ही उनका एपिसोड आ जाता है। यहां पर बहुत सारी वो गालियां देते हैं और एक लड़की भी उसमें थी। उसका नाम मुझे नहीं पता। वो भी बहुत गालियां दे रही। गंदे-गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। ठीक है तुम्हारा शो है। एंटरटेनिंग है।’
Mika Singh On Ranveer Allahbadia : चल रहीं मां-बहन की गालियां
मीका सिंह ने आगे कहा कि ‘लेकिन मेरा गुस्सा इन बच्चों पर नहीं है, जो जुम्मा जुम्मा हिट हो रहे हैं। इसमें समीर, रणवीर हैं। मैं कभी इनके पॉडकास्ट या ऐसे शो पर जाता भी नहीं हूं। ज्यादातर मैं किसी पॉडकास्ट पर जाता नहीं हूं क्योंकि मुझे अपने बारे में बताने या मेरे गाने को प्रमोट करने के लिए मैं किसी शो पर जाऊं मुझे जरूरत नहीं लेकिन मुझे समस्या है, जो वहां पर जजेस जाते हैं या जो भी लोग वहां पर जाते हैं, जिनका अच्छा नाम है। पता नहीं वो वहां पर क्या करने जाते हैं। क्या वाकई में वो बहुत इतना पैसा तुमको देके हैं, जो तुम मुंह उठाकर वहां बैठ जाते हो बहुत सारे मैंने मेरे भाई भी देखे जो सिंगर्स थे वो भी मुंह उठाकर वहां बैठे हुए हैं और चल रहीं मां-बहन की गालियां। कोई बात नहीं। मैं फिर से बोलूंगा कि मुझे इनसे गुस्सा नहीं।’
Mika Singh On Ranveer Allahbadia : ऐसे गधे लोग नजर नहीं आते?
मीका सिंह वीडियो में आगे कहते हैं, ‘इनको रोक लगाने के लिए कोई ना कोई चाहिए, जो इन बच्चों को समझाए कि बेटा तुम अच्छा कर रहे हो। लेकिन थोड़ा स्टॉप करो। थोड़ा सा रोको चाहे वो उनके पेरेंट्स हैं, उनकी हमशोर बहनें होंगी, कजन होंगे, रिश्तेदार होंगे, जो उनको रोक सकते हैं। मुझे गुस्सा आता है जब मेरा कहीं शो होता है या दिलजीत दोसांझ का कहीं शो होता है या किसी भी बड़े सिंगर का शो होता है तो बहुत सारे रिपोर्ट्स और लोग आ जाते हैं। देश की रक्षा करने के लिए लोग आ जाते हैं भाई तुम शराब पर गाना मत गाओ। पब्लिक शो पर ये मत करो, वो मत करो। अरे क्या तुम लोगों को ये ऐसे गधे लोग नजर नहीं आते? क्या तुम्हारा फर्ज नहीं बनता कि जैसे तुम सिंगर्स को सेलिब्रिटी को एक दम से नोटिस भेज देते हो तो आप इन गधों को नहीं रोक सकते? इतने समय से बकवास कर रहे हैं। आप लोगों का फर्ज बनता है कि आप लोगों का फर्ज यही है कि जब कोई लाइव कॉन्सर्ट हो रहा है उस पर आप मुंह उठाकर केस पर केस ठोक देते हो। क्या आप लोगों को ये लोग नजर नहीं आते? जो मां-बहन की गालियां दे रहे हैं और आजकल के बच्चों को बहुत आसान लगता होगा कि हां यार वेरी गुड दो गालियां। कोई भी गालियां दे सकता है।’
यह भी पढ़े…
Indias Got Latent : बुरे फंसे समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया ! कमेंट करने पर पुलिस में हुई शिकायत
